बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई . पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि शहर के सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस्लापुर पुल के करीब एक तेज रफ्तार कार की टक्कर की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी, जिसमें इसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान मोहम्मद बशीर (50), रंजीता उर्फ संगीता बंजारे (35) और कुमत बाई उर्फ कारी बरवे (57) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि एक विवाह समारोह में केटरर का काम समाप्त करने के बाद तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिलासपुर लौट रहे थे कि एक पुल पर यह हादसा हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार चालक अमन तिवारी (20) को गिरफ्तार कर लिया है.