दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने जामगांव आर मे सक्रिय धान चोर गिरोह पकड़ा है। गिरोह के सदस्य शाम को बाइक से रेकी कर रात में घटना को अंजाम देते थे। एक अपचारी बालक व धान खरीदी करने वाले 02 कोचियों सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चोरी किये 20 कट्टा धान, 62 बोरा एंव धान बिक्री रकम 42,500 रूपये भी बरामद किया है। चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं डीआई पिकअप क्रं सीजी 04 एम व्ही 2678 जप्त किया गया है ।