आंंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म,मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया फैसला

डंका न्यूज डेस्क
रायपुर।6 सूत्रीय मांगों को ले कर 10 दिसम्बर से चली आ रही आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज मुख्यमंत्री से मिले आश्वशन के बाद खत्म हो गयी। प्रदेश भर की आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर 10 दिसम्बर से प्रदर्शन शुरू किया था। प्रदर्शन के क्रम में विधानसभा घेराव की कोशिश भी की गई थी पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को स्प्रे शाला मैदान के पास ही रोक दिया था।आज आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात की गयी।

मुख्यमंत्री ने आगनबाड़ी कार्यककर्ताओ को उनकी मांगों पर तीन महीने के भीतर विचार कर पूरी करने का आश्वाशन दिया। मुख्यमंत्री से मिले आश्वशन के बाद कार्यकर्ताओ ने पिछले एक सप्ताह से चले आ रहे आंदोलन को खत्म करने का निर्णय लिया है। आंदोलन खत्म होने के बाद कल से ही पहले की तरह प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र खुलने लगेंगे।

माननीय संगठन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के संयुक्त मंच के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता हुई । उनके द्वारा बहुत जल्दी खुशखबरी मिलने और मांगो के पूर्ति के लिये परीक्षण कराते हुये दो माह मे पूरा करने का आश्वासन दिया गया । इसी आश्वासन पर 10 से 16 दिसंबर तक का 7 दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल को आगामी तिथि तक के लिये स्थगित किया गया है।
17 दिसंबर से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का ताला खुल जायेगा और केन्द्रो का काम काज सामान्य रूप से प्रारम्भ करने का निर्णय संयुक्त मंच के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक,रूक्मणी सज्जन, प्रान्ताध्यक्ष. हेमा भारती.अध्यक्ष और कल्पना चन्र्द अध्यक्ष द्वारा लिया गया और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से अपील की गई है कि अपने अपने आंगनबाड़ी केन्द्रो को शुक्रवार 17 दिसंबर से खोलें और सभी कार्य संचालित करे।यह जानकारी तखतपुर परियोजना अध्यक्ष सुचिता शर्मा द्वारा प्रेस को दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *