रायपुर / बिरगांव के नगरीय निकाय चुनाव में भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव ने वरिष्ठ भाजपा नेता के नेतृत्व में बिरगांव में भाजपा उम्मीदवारों के साथ वार्ड के समाज सेवियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भाजपा के पक्ष में घर घर जनसम्पर्क करके आम जनता से रूबरू होकर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय श्री दिलाने के लिए आशीर्वाद मांगा। उक्त अवसर पर विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने जनसंपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।