नयी दिल्ली ।भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों को नई उन्नत तेजस रेलगाड़ियों में बदलकर अधिक सुविधाजनक रेल यात्रा की शुरूआत की है। वर्तमान में रेलवे तेजस डिब्बों के साथ चार राजधानी एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस प्रकार की आधुनिक तेजस रेलगाड़ी की शुरूआत यात्रा को सुविधाजनक के लिए भारतीय रेलवे का एक और प्रयास है। हमारे संवाददाता ने बताया कि तेजस के साथ उन्नत पहली राजधानी एक्सप्रेस की शुरूआत पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष जुलाई महीने में दिल्ली-मुम्बई मार्ग पर की थी।
राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों को नई उन्नत तेजस रेलगाड़ियों में बदलकर अधिक सुविधाजनक रेल यात्रा की शुरूआत
