नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में हुआ मतदान

रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत 15 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न हो गया है. जिसमें 4 नगर पालिका निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव, 5 नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़ और 6 नगर पंचायतों में प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटटनम और मारो में आम चुनाव के लिए वोट डाले गए हैं.

कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

नगरीय निकाय
1.बीरगांव- 64.35
2.भिलाई -54.49
3.रिसाली- 62.14
4.भिलाई-चरोदा – 67.61

नगर पालिका परिषद

  1. शिवपुर चरचा- 64.63
    2.जामुल (दुर्ग) – 73.10
    3.सारंगढ़ (रायगढ़) – 77.64
    4 बैकुंठपुर (कोरिया) – 69.24
    5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -84.16

नगर पंचायत
1.प्रेमनगर(सूरजपुर) – 85.83
2.नरहरपुर (कांकेर)- 87.64
3.कोंटा (सुकमा)- 82.91
4.भैरमगढ़ (बीजापुर)- 78.65
5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 84.36
6.मारो(बेमेतरा)- अपडेट नहींं

उपचुनाव :नगर पालिका निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 और 25, बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 और 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9, बसना के वार्ड क्रमांक 9, आमदी के वार्ड क्रमांक 14, कुरुद के वार्ड क्रमांक 1, मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 और थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 में उप निर्वाचन के तहत मतदान हुआ.

बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम नतीजे घोषित किये जाएंगे, यह आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैं.(23 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *