प्रदेश में ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट, लग सकता है नाईट कर्फ्यू

डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने ‘ओमिक्रॉन’ के खतरे को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 वार-रूम सक्रिय कर दिया है। प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के निर्देश पर नवा रायपुर में इंद्रावती भवन स्थित स्वास्थ्य सेवाओं के संचालनालय में कोविड-19 वार-रूम ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। नए वैरिएंट से बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सचेत करते हुए कहा था कि ओमिक्रोम के खतरे से निपटने के लिए ‘वार रूम’ एक्टिव कर लें, नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे सक्रिय कदम उठाने पर भी विचार करने को कहा था।

टोल फ्री नंबर जारी

यहां से प्रदेश भर में कोरोना की स्थिति की लगातार निगरानी और समीक्षा की जाएगी। किसी भी तरह की सलाह और मार्गदर्शन के लिए कार्यालयीन समय में फोन नंबर 0771-2235091 पर फोन किया जा सकता है। केंद्र ने कहा भीड़ की स्थिति को नियंत्रित करें। बता दें कि देश की राजधानी में इस समय ओमिक्रोन के सबसे ज्‍यादा 57 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 73 फीसद ओमिक्रोन के ही हैं।

धर्मेन्द्र गहवई बनाये गए नोडल अधिकारी

आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गहवई को कोविड-19 वार-रूम का प्रभारी बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देश में ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।

भारत में ओमिक्रोन के 210 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि
ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) पहले ही इसकी संक्रमण की गति को लेकर चेतावनी दे चुका है। जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड में नजर आ रही है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक यह वैरिएंट पहुंच गया है और इसके 210 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *