महिला नेता के साथ बहसबाजी आईएएस जिला पंचायत सीईओ को महंगी पड़ गई, महिला ने उतारी चप्पल

मुंगेली। जिले में महिला नेता के साथ बहसबाजी आईएएस जिला पंचायत सीईओ को महंगी पड़ गई। महिला जिला पंचायत सदस्य ने चप्पल उतारकर अफसर को पीटने की कोशिश की। हड़काया और कहा बुला ले पुलिस को देखती हूंं। महिला का दावा है कि अफसर ने जातिगत बात कहते हुए कहा कि तुम लोग कभी नहीं सुधरोगे। ये सुनकर उसे गुस्सा आ गया और उसने आईएएस को पीटने के लिए चप्पल उतार ली, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने महिला को ऐसा करने से रोका। पूरा घटनाक्रम जिला पंचायत ऑफिस का है।

जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू को क्षेत्र के विकास कार्य के लिए कुछ राशि स्वीकृत करवानी थी। लैला का दावा है कि अफसर जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास उसे अक्सर टाल दिया करते थे। प्रभारी मंत्री से मिलने को कह दिया करते थे। गुरुवार को जब मिलने पहुंची थी, तो अफसर ने बहस की। कहा तुम इस जाति की हो इस वजह से तुम लोग नहीं सुधर सकते। इतना सुनकर लैला ने चप्पल उतारकर हाथ में ले ली। अफसर ने दूर हटकर पुलिस को फोन किया। महिला ने इस पर कहा बुला ले पुलिस को देखती हूं.।

मुंगेली जिला पंचायत में पदस्थ जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास 2017 बैच के आईएएस अफसर हैं। अब इस मामले में जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू ने एसपी से लिखित शिकायत की है। महिला ने आईएएस पर जातिगत तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में आईएएस रोहित भी महिला जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत कर सकते हैं। घटना को लेकर एसपी डीआर आंचला ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *