रायपुर। चरौदा और रिसाली में कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है. चरौदा और रिसाली मिलाकर कांग्रेस ने 43 वार्डों में फतह हासिल की है. चरौदा से 22 सीट और रिसाली से 21 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वही भाजपा ने रिसाली में 12 वार्डों में जगह बनाई है. चरौदा में बीजेपी को 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. निर्दलियों की बात करें तो रिसाली में 7 निर्दलियों ने झंडा गाड़ दिया है. चरौदा में 6 निर्दलियों ने अपना लोहा मनवाया है.
चरौदा नगर निगम के सामने आये नतीजे,
चरोदा नगर निगम के परिणाम भी सामने आ गए हैं, यहां भी किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, यहां भी किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन कुल 40 वार्डो में से कांग्रेस-19, बीजेपी-15, अन्य-06 वर्डों में जीत हासिल की है ।
नगर निगम रिसाली के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके है। पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस ने इस नगर निगम में कब्जा किया है। कांग्रेस ने इस नगर निगम के 21 सीटों पर दर्ज की है। 40 सीटों वाले इस नगर निगम में कांग्रेस ने 21 सीटों पर कब्जा जमाया है। इसी के साथ ही इस नगर निगम में अब कांग्रेस का महापौर बनना तय है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा की बात करे तो भाजपा केवल 12 सीटें ही जीत पाई है। जबकि 7 अन्य सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
बीरगांव नगर निगम के सभी 40 वार्डों के रिजल्ट सामने आ गए हैं, बीरगांव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन कांग्रेस के सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी जीते हैं।
बता दें कि शहर सरकार बनाने के लिए बीरगांव में 21 पार्षदों की आवश्यकता है, बीजेपी के 10 प्रत्याशियों की जीत हुई है, यहां खास बात यह है कि बीरगांव में 11 निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है जो कि काफी अहम माना जा रहा है।