विश्व स्वास्थ्य संगठन ने धड़ल्ले से बूस्टर डोज के इस्तेमाल पर जताई चिंता, कोरोना महामारी के लंबे समय तक रहने की बनेगी संभावना



नई दिल्ली I विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख ने चेतावनी दी है कि अमीर देशों में धड़ल्ले से वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाए जाने से कोविड-19 महामारी के लंबे समय तक रहने की संभावना बनेगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि यह वैश्विक वैक्सीन असमानता को और अधिक बढ़ाता है और कोई भी देश इस तरीके से महामारी की गिरफ्त से बाहर नहीं निकल पाएगा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि इस साल वैक्सीन ने कई लोगों की जान बचाई है लेकिन उनके असमान वितरण ने कई लोगों की जान ले भी ली. टेड्रोस ने इससे पहले स्वस्थ वयस्कों को इस साल के अंत तक बूस्टर डोज देने पर रोक लगाने की अपील की थी ताकि, असमान वैश्विक टीका वितरण से निपटा जा सके.

उन्होंने कहा कि अभी प्रतिदिन लगाई जा रही टीके की 20 प्रतिशत वैक्सीन डोज बूस्टर हैं. उन्होंने कहा कि अमीर देशों में तेजी से बूस्टर डोज लगाए जाने से कोविड-19 महामारी लंबे समय तक रहने की संभावना बनेगी, ना कि यह खत्म होगी. उन्होंने कहा कि अधिक टीकाकरण कवरेज वाले देशों को टीके की आपूर्ति बढ़ाने से वायरस को फैलने और अपना वेरिएंट बदलने का कहीं अधिक अवसर मिलेगा.

टेड्रोस ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती या मरने वाले लोगों के एक बड़े हिस्से को वैक्सीन नहीं लग पाई है. उन्होंने कहा, “वैश्विक प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि सभी देशों में 40 फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सभी देशों को इसका समर्थन करना चाहिए. अगले साल के मध्य तक सभी देशों में 70 फीसदी आबादी को वैक्सीनेट कर दिया जाना चाहिए.”

‘वैक्सीन की अगली पीढ़ी पर काम कर रहा विश्व स्वास्थ्य संगठन’

उन्होंने आगे कहा, “चूंकि ओमिक्रॉन वेरिएंट कई देशों में हावी हो चुका है, इसलिए हमें अतरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. हममें से कई के लिए 2021 काफी दुखदायी साल रहा है. लेकिन नए साल में इससे कुछ सबक लेनी होगी. 2022 में कोविड-19 महामारी का अंत होना हो चाहिए.”

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन सॉलिडेरिटी ट्रायल वैक्सीन्स के जरिए वैक्सीन की अगली पीढ़ी को लेकर भी काम कर रहा है. वैज्ञानिक लंबे समय से इस बात को लेकर आगाह कर रहे हैं कि टीकाकरण में असमानता से वायरस के नए वेरिएंट को उभरने का मौका मिलेगा, क्योंकि संक्रमण के अधिक फैलने से वायरस को म्यूटेट होने के अधिक अवसर मिलते हैं.

इससे पहल मंगलवार को यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने सरकारों को ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में ”महत्वपूर्ण बढ़ोतरी” के लिए तैयार रहने को कहा था. ओमिक्रॉन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ”हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं. कुछ ही सप्ताह में ओमिक्रॉन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *