कालीचरण को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता, सरेंडर करें नहीं तो गिरफ्तार किया जाएगा-भूपेश बघेल



ड़ंका न्यूज डेस्क
रायपुर. कालीचरण महाराज के वीडियो जारी करने के बाद सियासत की फिजां में एक बार फिर जहर घुल गई है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कालीचरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.कालीचरण को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. साहसी है तो सरेंडर करें. नहीं तो गिरफ्तार किया जाएगा.

ओमीक्रॉन के खतरे से पांच राज्यों के चुनाव टालने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश भर के स्वास्थ्य सचिवों की चुनाव आयोग ने बैठक ली है. इसका क्या निष्कर्ष निकलता है, उसमें मैं कुछ कह नहीं सकता. जब दूसरी लहर में पश्चिम बंगाल में लोग मर रहे थे. तब वहां एक चरण में चुनाव करने की मांग उठी तब ध्यान नहीं दिया गया. ओमीक्रॉन के अभी कम केस है तो चुनाव टाला जा रहा है. बीजेपी यूपी चुनाव से घबराई हुई है. चुनाव आयोग की विश्वसनीता संदिग्ध है. पीएमओ जो कहेगा चुनाव आयोग वही करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *