राजधानी में हुई बेमौसम बारिश छत्तीसगढ़ में कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे


रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेमौसम बारिश का कहर टूट पड़ा है। राजधानी रायपुर में शाम से ही ठंडी हवा से मौसम सर्द हो गया और देखते ही देखते तेज बारिश से रायपुर शहर तरबतर हो गया। राज्य से कई जिलों में मंगलवार को बारिश के साथ ओले गिरने की खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवा के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को दुर्ग, कोरिया, कवर्धा, बिलासपुर , सरगुजा सहित अधिकांश जिलों में वर्षा हुई। सूरजपुर, प्रतापपुर और कवर्धा सहित कई हिस्सों में ओलावृष्टि से मौसम और सर्द हो गया है। सरगुजा संभाग के सभी जिलों बिलासपुर, पेण्ड्रा, मुंगेली, कबीरधाम और कोरबा में बारिश हुई है। मंगलवार दोपहर को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर और आसपास जमकर ओलावृष्टि हुई और सड़कों खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजऱ आ रही थी। बेमेतरा जिले के दाढ़ी-छिरहा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई और ओले गिरे।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश से दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार राज्य में बुधवार को भी कुछ जगहों पर बारिश या फिर की स्थिति रहेगी। प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में ओले भी गिर सकते हैं। अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। 31 दिसम्बर को जब मौसम साफ होगा तब दिन का तापमान बढ़ेगा, लेकिन रात सामान्य से अधिक ठंडी हो जाएगी। न्यूनतम तापमान में गिरावट कुछ दिन बनी रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस समय ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से उत्तर तेलंगाना तक विदर्भ होते हुए एक द्रोणिका भी 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में 1.5 किलोमीटर तक स्थित है। इसके असर से छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में अगले चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने या फिर गरज-चमक के साथ छींटें पडऩे की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *