डंका न्यूज डेस्क
दुर्ग । थाना बोरी पुलिस के द्वारा महाराष्ट्र से अवैध शराब परिवहन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 38 पेटी अवैध शराब सहित इनोवा व मारुती सुजुकी चारपहिया वाहन जप्त शनिवार शाम को किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दुर्ग पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही थी । इसी तारतम्य मे शनिवार को अवैध शराब परिवहन कर थाना बोरी क्षेत्रांतर्गत से गुजरने की सूचना बोरी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से प्राप्त हुई ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत कुमार साहु, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय दुर्ग अभिषेक झा के मार्गदर्शन मे बोरी पुलिस द्वारा मुखबीर सुचना अनुसार परसदाखुर्द के आमनेर नदी के पास चेकिंग पाईंट लगाया गया l चेकिंग के दौरान टोयोटा क्रमांक MH 14 BC 9860 एवं मारुती सुजुकी क्रमांक MH 01 AR 6275 की तलाशी लेने पर टोयोटा से 24 पेटी देशी शराब तथा मारुती सुजुकी क्रमांक – 14 पेटी देशी कुल 38 पेटी शराब जप्त की गई। अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 27 हजार रुपए बताई गई है। उक्त प्रकरण में थानां बोरी द्वारा धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर दोनों वाहन के आरोपी चालको को गिरफ्तार किया गया है l प्रकरण के एक फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल राव पिता विजय सदाशिव राव उम्र 45 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मंगल सिंह पिता स्व0 कश्मीर सिंह 23 वर्ष साकिन महावीर भवन के पास चटाई क्वार्टर केम्प 02 छावनी को गिरफ्तार किया गया।