डंका न्यूज डेस्क
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मडवा में अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल विद्युत संयंत्र के संविदा र्किमयों का प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया, जिसमें करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी द्वारा संचालित इस संयंत्र के संविदा कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी सेवाएं नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन तब ंिहसक हो गया, जब पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने उन्हें क्षेत्र तथा राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ने का हवाला देते हुए वहां से हटाने की कोशिश की. जांजगीर-चंपा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा, ‘‘घटना में 20 पुलिसर्किमयों को चोट आयी है और कई पुलिस वाहनों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एक निजी वाहन में भी आग लगा दी गयी. स्थिति अब नियंत्रण में है.’’
अन्य अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पानी की बौछार करनी पड़ी क्योंकि मडवा संयंत्र में उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित कुछ कर्मचारियों को फौरन वहां से बाहर निकालना था. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनरत कर्मचारियों को चार जनवरी को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के अध्यक्ष से बात करनी थी, लेकिन उनमें से कुछ ने मांग की कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रविवार को बात की जाए और इसकी व्यवस्था करने के बाद भी प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इलाके से हटने से इनकार कर दिया.