रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई. राज्य में टीकाकरण के लिए दो हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए केंद्रों में इस आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की कतार देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य के छात्र-छात्राएं टीकाकरण के लिए उत्साहित हैं.
रायपुर निवासी 17 वर्षीय दीक्षा पटेल ने आज कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. दीक्षा टीका लगवाने को लेकर थोड़ी घबराई हुई थी क्योंकि उसे इसके ‘दुष्प्रभावों’ को लेकर कुछ ंिचताएं थीं. दीक्षा ने कहा कि टीका लगाने को लेकर उसे पहले कुछ डर लगा लेकिन परिवार और दोस्तों के समझाने के बाद उसने टीका लगवा लिया. उसने बताया कि उसके साथ उसके कई दोस्तों ने भी पहले ही दिन जेआर दानी शासकीय कन्या शाला में टीका लगवाया.
दीक्षा ने बताया कि रविवार को उनके कक्षा शिक्षक ने व्हाट्सएप समूह पर एक संदेश पोस्ट किया और सभी बच्चों को टीकाकरण के लिए स्कूल आने के लिए कहा. इसके बाद दीक्षा ंिचतित थी क्योंकि पिछले साल अप्रैल और मई माह में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान उसके परिवार के कई सदस्य टीका लगवाने के बाद बीमार हो गए थे. हालांकि जब 11वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा को उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने समझाया और तीसरी लहर से बचाव के बारे में बताया तब उसने अपने करीबी मित्र आरती साहू और बबली ध्रुव के साथ टीका लगवाने का फैसला किया.
टीकाकरण से उत्साहित छात्रा आरती साहू ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि अन्य राज्यों और विदेश की यात्रा करने के दौरान टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना जरूरी होता है. आरती ने कहा कि यदि बच्चों के लिए ऐसा नियम लागू किया गया तब वह परिवार के साथ नहीं जा पाएगी. आरती ने कहा कि अब बच्चों को टीका लगने से वह भी अपने परिवार के साथ बाहर जा सकते हैं.
टीकाकरण के बाद तीनों सहेलियों ने जीत का संकेत दिखाया और कहा कि वे भी अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर को मात देने के लिए तैयार हैं. इधर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगाने के लिए सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों के परिसरों में 2,452 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस आयु वर्ग के 16,39,811 किशोर टीकाकरण के लिए पात्र हैं. उन्होंने बताया कि किशोरों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है.