डंका न्यूज डेस्क
रायपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क की अनिवार्यता को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती के चलते 5 जनवरी को 1 हजार 144 लोगों से 80 हजार 840 रुपये जुर्माने की वसूली कर ली गई. यह कार्रवाई कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर निगम आयुक्त प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शुरू की गई. इसमें निगम द्वारा नियुक्त महिला स्वसहायता समूह के
साथ पुलिस के जवान मास्क नहीं लगाने वालों परजुर्माना लगा रहेहैं. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई समस्त जोन कमिश्नरी द्वारा की गई.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क की अनिवार्यता, एक दिन में 80 हजार 840 रुपये जुर्माना वसूली
