बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा रायपुर के बड़े अस्पतालों में से एक नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद वो होम क्वारंटाइन थे अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण से रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक को सांस लेने में और बार-बार खासी से परेशान थे। नारायणा अस्पताल में विधायक प्रमोद शर्मा का ईलाज चल रहा है।