भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, गार्ड का नाम बदलकर किया ‘ट्रेन मैनजर


डंका न्यूज डेस्क
भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि रेलवे ने ‘गार्ड’ प्रतिनिधिमंडल को ‘ट्रेन मैनेजर’ में बदल दिया है। भारतीय रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘ट्रेन गार्ड’ प्रतिनिधिमंडल को ‘ट्रेन मैनेजर’ में बदलने की लंबे समय से मांग की जा रही है।
हालांकि, प्रतिनिधिमंडल में संशोधन से उनके वेतन स्तर, भर्ती पैटर्न, मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों, वरिष्ठता और पदोन्नति पथ में कोई बदलाव नहीं होगा। यह रेल मंत्रालय द्वारा सभी भारतीय रेलवे / पीयू के महाप्रबंधकों को भेजी गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था।
वही प्रेस विज्ञप्ति आगे बताती है कि संशोधित प्रतिनिधिमंडल अपने मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के अनुरूप है और गार्ड के प्रेरणा स्तर में सुधार करेगा जो अब ‘ट्रेन मैनेजर’ है।
इससे पहले भारतीय रेलवे ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं में लगातार जरूरी बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में उत्तर रेलवे और पश्चिम रेलवे ने लोगों को बेहतर और आरामदायक सेवाएं प्रदान करने के लिए कुछ ट्रेन सेवाओं में बदलाव की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने कहा है कि दिल्ली के शकूरबस्ती से हरियाणा के पलवल जाने वाली अनारक्षित ट्रेन अब यूपी के मथुरा जंक्शन तक चलेगी।
दूसरी ओर, पश्चिम रेलवे ने महाराष्ट्र संपर्क क्रांति को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। पश्चिम रेलवे ने कहा है कि ट्रेन 26 जनवरी से अगले आदेश तक चलेगी। उत्तर रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ट्रेन संख्या 04446, शकूरबस्ती-पलवल अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेन 31 जनवरी से मथुरा जंक्शन तक चलेगी। उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन दिल्ली के शकूरबस्ती से शाम 06.20 बजे चलेगी और उसी दिन रात 08.16 बजे पलवल पहुंचेगी. ट्रेन पलवल से रात 08.18 बजे चलेगी और उसी दिन रात 10.35 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *