डंका न्यूज डेस्क
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने विवादास्पद ‘सुल्ली डील्स’ ऐप के कथित निर्माता ओंकारेश्वर ठाकुर की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस समय उसे राहत देने से निष्पक्ष जांच प्रभावित होगी. ऐप पर 100 से अधिक प्रमुख मुस्लिम महिलाओं का विवरण साझा कर उपयोगकर्ताओं को उनकी ”नीलामी” के लिये आमंत्रित करने के मामले ने व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया था.
‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले में मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई से पूछताछ के दौरान सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने ठाकुर को पिछले हफ्ते इंदौर से गिरफ्तार किया था. बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वसुंधरा छाउंकर ने शनिवार को यह आदेश पारित किया.