डंका न्यूज डेस्क
रायपुर. छत्तीसगढ़ के दो जिलों के आठ ग्राम पंचायतों तथा 28 जिलों में 504 त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा. राज्य में पंचायत चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक स्वास्थ्य कर्मी को तैनात किया गया है. मतदान दल के प्रत्येक सदस्य को मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने और दो गज की दूरी बनाए रखने समेत सभी एहतियात बरतने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि मतदान मतपत्रों के माध्यम से होगा. मतदान समाप्त होते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले की पांच और उत्तर क्षेत्र के कोरिया जिले की तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए हो रहे आम चुनाव के लिए कल मतदान होगा. वहीं इस दौरान 28 जिलों में हो उपचुनाव के लिए भी मत डाले जाएंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1066 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.