डंका न्यूज खेल डेस्क
तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. पहले मैच में भारतीय टीम को 31 रन से और दूसरे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 288 रनों का टारगेट दिया है, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी और टीम इंडिया ने मुकाबला आखिरी ओवर में गंवा दिया.
4 रनों से हारा भारत
भारत के लिए सबसे बड़ी पारी विराट कोहली ने खेली. उन्होंने 65 रन बनाए. शिखर धवन ने 61 रन, कप्तान केएल राहुल ने 9 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए. श्रेयस अय्यर ने 26 रन, सूर्यकुमार यादव ने 39 रन. जयंत यादव ने 2 रन बनाए. विराट कोहली ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए, लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वहीं, शिखर धवन शुरुआत से ही लय में नजर आए और आते ही अफ्रीकी टीम पर धावा बोल दिया. अंत में दीपक चाहर ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई उन्होंने 54 रन बनाए, जिसमें दो गगनचुंबी छक्के शामिल थे. जसप्रीत बुमराह 12 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में भारतीय टीम
रबाडा ने किया कमाल
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की. कैगिसो रबाडा ने डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से कह ढा दिया. कैगिसो रबाडा ने मैच में तीन विकेट हासिल किए. एस मंगाला, केशव महाराज ने 1-1 विकेट हासिल किया है. डी प्रटोरियस ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. उन्होंने 2 विकेट हासिल किए हैं. आखिरीओवर में भारत को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे,