डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को 7 फरवरी तक के लिए जेल में रहना होगा। मंगलवार को न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर टिकरापारा पुलिस की ओर से आवेदन पेश किया गया, इसमें बताया गया कि कालीचरण पर राजद्रोह मामले की अभी जांच चल रही है। इसलिए रिमांड अवधि बढ़ाए जाने की जरूरत है। सीजेएम भूपेन्द्र वासनीकर ने आवेदन को मंजूर करते हुए 14 दिन की रिमांड को बढ़ा दिया। बता दें कि 1 जनवरी को कालीचरण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। इसकी अवधि पूरी होने के बाद दोबारा 13 दिन के लिए रिमांड पर भेजा गया था।