डंका न्यूज डेस्क
रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से 2454 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 3836 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 11 लाख 346 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 20 हजार 81 है। प्रदेश में 3 फरवरी को हुए कोविड-19 के कुल टेस्ट की संख्या 41 हजार 826 है। गुरुवार को राज्य में को -मॉर्बिडिटी के साथ 8 और कोरोना संक्रमण से 4, इस प्रकार कुल 12 व्यक्तियों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ में आज 41 हजार 826 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.87 प्रतिशत
आज 03 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 5.87 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 41 हजार 826 सैंपलों की जांच में से 2454 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं