बेटे की बारात लेकर निकले सीएम बघेल

डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, ख्याति वर्मा के साथ आज शाम विवाह के फेरे लेने वाले हैं। इससे पहले सीएम बेटे की बारात लेकर निकलें हैं। इस दौरान सीएम अपने परिजनों और दोस्तों के साथ गाड़ा बाजे की धुन पर जमकर थिरके।इस समारोह में शामिल होने एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद केटीएस तुलसी, सुभाषिनी शरद यादव समेत कई दिग्गज नेता रायपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे की शादी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ जमकर डांस किया। इतना ही नहीं वे और भी राजनीतिक दिग्गजों के साथ भी जमकर थिरके। सीएम का पूरा परिवार इस समय नवा रायपुर के रिसॉर्ट में मौजूद है। जहां पर शादी की रश्में निभाई जा रही हैं।

बताया गया कि पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में रिसॉर्ट के एक हिस्से से बारात निकालने की तैयारियां शुरू हुईं थी। इसके लिए सुबह से सीएम का परिवार तैयारी में जुटा था। दूल्हे चैतन्य ने क्रीम कलर की डिजाइनर शेरवानी और कलगीदार साफा पहन रखा है। इसके बाद सीएम समेत तमाम बाराती नाचते गाते ही रिसॉर्ट के एक हिस्से मे बारात लेकर पहुंचे। जहां लड़की पक्ष के लोग रुके हुए हैं। सीएम भूपेश सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफे में नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *