डंका न्यूज डेस्क
बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस के एफआईआर दर्ज नहीं करने से दुखी पेंड्रा निवासी समीर खान ने शुक्रवार की देर रात सिविल लाइन पहुंचकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मौजूद पुलिसवालों ने आनन-फानन में आग बुझाई और उसे सिम्स ले जाकर भर्ती कराया। शनिवार की सुबह उसकी हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। वह 25 फीसदी झुलस चुका है। इस पूरे घटना का साजिद ने वीडियो भी बनाया। यह वायरल हो पाता, इससे पहले पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया।
समीर का कोटा क्षेत्र की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। युवक उसपर धोखा देने व उधार लिए डेढ़ लाख रुपए वापस नहीं करने का आरोप लगा रहा था। युवक के परिजनों के अनुसार युवती उससे विवाद कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। वह कई बार शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने गया। लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।