बेमेतराः मुंबई की युवती के साथ धरे गए रायपुर के सात युवक

डंका न्यूज डेस्क
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर चेक पोस्ट उमरिया चौक बेतर में वाहन जांच के दौरान देर शाम दो चारपहिया वाहनों में सवार रायपुर के सात युवक हुक्का और मुंबई की एक युवती के साथ पकड़े गए। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवती को सखी सेंटर में रखा गया था, जिसे मुचलके पर छोड़ दिया गया। उसे रायपुर एयरपोर्ट से मुंबई रवाना कर दिया गया। पुलिस के अनुसार रायपुर के युवक अय्याशी करने के लिए कान्हा जा रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान, एसपी धर्मेन्द्र सिंह, एएसपी पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव शर्मा, डीएसपी रामकुमार बर्मन, प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार, खंडसरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक व स्टाफ के साथ शाम कोचेक पोस्ट उमरिया चौक बेतर में वाहन जांच कर रहे थे।

हुक्का पीते​—पिलाते मिले
इस दौरान सफेद रंग की फोर्ड एंडेवर कार क्रमांक सीजी 04 एलएल 3377 को रोककर जांच की गई तो नलिन लुनिया पुत्र विमल कुमार लुनिया (33) चौबे कालोनी म.नं. 16 थाना सरस्वती नगर रायपुर, हीरक बारमेडा पुत्र प्रकाश बारमेडा (29) आजाद चौक ब्राम्हणपारा रायपुर और विक्रम राज कोरी पुत्र मनमोहन (28) सुंदरनगर रायपुर और एक युवती हुक्का पीते-पिलाते मिले।

युवती सहित सात गिरफ्तार
वाहन से पांच हुक्का पोर्ट, एक पैकेट प्लास्टिक पाइप, 20 हर्बल फ्लेवर जिसमें तंबाकू की गंध है, 300 ग्राम का एक फ्लेवर बाक्स तंबाकू की गंध वाला आदि मिले। वहीं दूसरे वाहन सीजी 07 बीक्यू 7200 में इनके साथी अहमद मिरान रजा पुत्र जकी अहमद (28) एवरग्रीन चौक रायपुर, शुभम घुडे पुत्र दीपक घुडे (26) कैलाशपुरी रायपुर, आकाश चंद्राकर पुत्र जागेश्वर चंद्राकर (24) आदर्श नगर रायपुर, अमर यादव पुत्र लाला यादव (30) बैरन बाजार रायपुर सवार मिले। पुलिस ने सातों युवकों और युवती को गिरफ्तार कर लिया।

इनके अलावा एक अन्य वाहन क्रमांक हेक्टर कार क्रमांक 04 एमडब्ल्यू 7722 की जांच में आरोपित नवदीप सिंह पुत्र हरदयाल सिंह (34) रविनगर थाना सिविल लाइन रायपुर के कब्जे से एक कार्टून में आठ हेनीकेन ओरिजनल बीयर मिली। तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

युवती को किया गया था हायर
गिरफ्तार युवती ने खुद को मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली बताया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रायपुर एयपोर्ट से वापस भेज दिया गया। बताया गया है कि युवती को युवकों ने हायर किया था। किसी रिसोर्ट में ले जाने की तैयारी के साथ रायपुर से वे निकले थे, लेकिन मंजिल तक पहुंच पाते इससे पहले पुलिस ने धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *