कट्टा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार


रायपुुर। सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत बड़ा अशोक नगर स्थित बाजार के पास एक्टिवा वाहन में सवार 02 लड़के अपने हाथ में कट्टा रखकर लहरा रहे है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी गुढियारी को आरोपियों को कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर सायबर सेल एवं थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर वाहन एवं लड़कों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में लड़कों ने अपना नाम रोहित उके उर्फ छोटा भाऊ एवं सतीश यादव उर्फ सियाराम निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग कट्टा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग कट्टा एवं एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 64/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रोहित उके उर्फ छोटा भाऊ पिता राजकुमार उके उम्र 22 साल निवासी प्रेमनगर पूजा किराना स्टोर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।
  2. सतीश यादव उर्फ सियाराम पिता स्व0 तुलाराम यादव उम्र 22 साल निवासी केनरा बैंक के पीछे विकास नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।

कार्यवाही में सायबर सेल से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपा सिंधु पटेल, मोह0 सुल्तान, आर. आशीष राजूपत, दिलीप जांगडे, राजिक खान तथा थाना गुढ़ियारी से सउनि. घनश्याम साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *