रायपुर। राजधानी में हो रही लगातार चाकूबाजी पर अंकुश लगाने रायपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। पुलिस द्वारा शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थानेदार व जवानों द्वारा सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान के दौरान अड्डेबाजों, उत्पातियों और संदिग्धों पर कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान के दौरान 3 चाकू बाज हथियार सहित पकड़े गए।