रायपुर । राजधानी के आजाद चौक थाना इलाके में पुलिस ने आज गांजा बेचते एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिरो से सूचना मिली थी कि एक महिला ईदगाह भाठा गली में बैठकर गांजा बेच रही है। पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शकीला बानो उम्र 45 वर्ष साइकिल ईदगाह भाटा हिंद स्पोर्टिंग मैदान के पास रहती है। महिला के पास पुलिस ने 3 किलो 935 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 40 हज़ार रुपए है।