डंका न्यूज डेस्क
रायपुर. नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है. दो दिनों में 24 नशेड़ियों के खिलाफ 2.40 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है. शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाकर 35 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ
कार्रवाई की गई थी. इसमें से 24 प्रकरण कोर्ट भेजे गए थे. वहीं 11 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का प्रकरण न्यायालय में लंबित है. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने एवं नियमों का उल्लंघन कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए प्रमुख चौक-चौराहों पर सरप्राइस चेकिंग लगाकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक 3 सौ से अधिक नशेड़ी उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी ह