डंका न्यूज डेस्क
रायपुर टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाकला में चाकूबाजी की घटना हुई जहां कांग्रेसी नेता धनंजय मिश्रा पर आरोपी तिलक ने अपने साथियों के साथ चाकू से वार कर दिया। बता दें, पीड़ित धनंजय मिश्रा अपने बेटे का विवाद सुलझाने गए हुए थे. जहां बदमाशों ने घेरकर उल्टा उनपर ही चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने धनंजय मिश्रा के जांघ पर चाकू मार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है व आरोपियों की तलाश में जुट गई है।