रायपुर। राजधानी के वीआईपी चौक में वाहन चेकिंग के दौरान रिश्वत लेते यातायात पुलिस के जवान का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जवान अजीत साहू को निलंबित कर दिया है और इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र सिदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वीडियो में वाहन के दस्तावेज चेक करने के दौरान जवान चालक से रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की है और मामले की जांच का आदेश जारी किया है।