यूपी चुनाव प्रचार दौरे से लौटे सीएम बघेल, बोले- यूपी में खोने को कुछ नहीं, सब पाना ही पाना है


रायपुर. यूपी चुनाव प्रचार दौरे से सीएम बघेल आज रायपुर लौटे. सीएम बघेल ने कहा कि 10 तारीख का देश को इंतजार रहेगा. जिन मुद्दों को लेकर चुनाव की शरुआत की सपा और भाजपा को उन्हीं मुद्दों पर आना पड़ा. महिलाओं को आरक्षण देने की बात जो कांग्रेस ने उठाया था. सपा और पीएम कांग्रेस के मुद्दों पर आना पड़ा. सीएम ने कहा कि महंगाई से जनता परेशान है. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पुरंदेश्वरी बार बार आएं हमें अच्छा लगता है. जब जब आती हैं नेताओं को औकात बता देती हैं. रमन बृजमोहन धरमलाल को बैठकों में नहीं बुलाया जाता यह कितनी बड़ी बेईज्जती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना मोदी के बारे में बताएंगे. उतना नुकसान होगा. नोटबंदी, जीएसटी, काला धन नहीं आया. बैंक का पैसा लेकर मित्र भाग गए. इसके बारे में बताएंगे तो कांग्रेस को फायदा होगा. यूक्रेन की घटना में सरकार अपने लोगों को बचाने में विफल है. पौने 2 लाख लोगों को गुजराल सरकार में खाड़ी देशों से वापस लाया गया था. आज खाना पानी नहीं है. जैसे ही चुनाव सम्पन्न होंगे 5 बजे के बाद 1 घन्टे में पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे. 7 तारीख को पेट्रोल डीजल के भाव मे स्पर्धा होगी. कौन ज्यादा बढ़ेगा. नीति आयोग आकांक्षी जिलों की रैंकिंग करती रही है. दंतेवाड़ा बीजापुर प्रथम द्वितीय आते रहे हैं.

क्राइम ब्रांच के गठन पर बीजेपी के वसूली के आरोप पर कहा कि बीजेपी सरकार में क्राइम ब्रांच से उगाही करते थे. यह स्वीकार कर रहे हैं. 3 जिलों में जहां अपराध की घटनाएं बढ़ी वहां क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है.रमन सिंह के बयान जिसमें भूपेश जहां गए वहां हार हुई के जवाब में कहा कि विदर्भ महाराष्ट्र गया वहां जीते. स्मृति लोप के शिकार हो चुके हैं रमन सिंह. असम में पहले से ज्यादा सीटें आई. झारखंड में सरकार बनी. यूपी में खोने को कुछ नहीं है. सब पाना ही पाना है. पीएम छत्तीसगढ़ की योजना को मवेशियों से बचाने गोबर योजना की बात कर रहे हैं. क्या अजय चंद्राकर अब प्रधानमंत्री को इसे प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए पत्र लिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *