गरियाबंद। गरियाबंद में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी मृतक मजरकट्टा गांव के बताए जा रहे हैं। ये सभी छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर नवागढ़ गए हुए थे। तभी जोबा मोड़ के पास हुआ ट्रैक्टर और सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। घटना की खबर लगते ही एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी प्रभावितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।