डंका न्यूज डेस्क
आज यानी 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो चुके हैं और रमजान का माह भी 3 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आज (शनिवार), 2 अप्रैल को रमजान का चांद नज़र आएगा. इसके बाद पूरे देश में रविवार, 3 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रमजान का चांद देखा गया है. चांद देखे जाने के साथ ही रमजान माह की शुरुआत हो गई है. रविवार को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा.
राजनंदगांव, डोंगरगढ़, बिलासपुर, नगरी सिहावा में चांद दिखने की बात सामने आई है. फिलहाल तस्दीक के लिए लोगों को भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि सभी रोजा रखने वालों से अपील है कि 2 वर्षों के बाद मस्जिद में जो इफ्तार होगा, उसमें अवश्य शामिल हों. अल्लाह से अपने देश की हिफाजत के लिए दुआ करें. बता दें कि रमजान के पाक माह में मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और बगैर कुछ खाए-पिए रोजा रखते हैं. रमजान को इस्लामी कैलेंडर का नौवां माह माना जाता है. इस्लाम में रोजा रखने की परंपरा दूसरी हिजरी में आरंभ हुई थी. पैगम्बर मुहम्मद के मक्के से हिजरत (प्रवासन) कर मदीना पहुंचने के एक वर्ष के बाद मुसलमानों को रोजा रखने का आदेश आया था. इस प्रकार से दूसरी हिजरी में रोजा रखने की परंपरा इस्लाम में आरंभ हुई.