खैरागढ़। नंदकुमार बघेल एवं खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा व उमेश मानिकपुरी गुजरात प्रदेश प्रभारी मतदाता जागृति मंच ने खैरागढ़ रेस्ट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बंगला घेराव को लेकर मीटिंग ली।
दिनांक 27/04/22 को इथेनॉल बनाने परमिशन बाबत व बैलेट पेपर से चुनाव कराने बाबत नंद कुमार बघेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बंगला घेराव हजारों की भीड़ के साथ करने को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश रगड़े, उमेश मानिकपुरी गुजरात प्रदेश प्रभारी मतदाता जागृति मंच एवम संतोष साहू अंबिकापुर प्रभारी मतदाता जागृति मंच हैं।