कोरोना संक्रमण: मुख्यमंत्री बघेल ने कहा-कई राज्यों में केस बढ़ने के बाद हुई सख्ती, जरूरत पड़ी तो यहां भी होगी


रायपुर, 24 अप्रैल [एजेंसी]।
दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कुछ प्रदेशों में कोरोना के मामले फिर । ऐसे में उन प्रदेशों में कोरोना गाइडलाइन पर सख्ती फिर बढ़ने लगी है। ऐसे प्रतिबंध छत्तीसगढ़ में भी लौट सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो यहां भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे। कोरोना के नए खतरे पर पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, यह चिंता का विषय है। हम लोग सोच रहे थे कि तीसरी लहर समाप्त हो गई। दिल्ली में केस बढ़े हैं।
वहां प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं। मध्य प्रदेश से भी ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं। हम लोग भी इस पर विचार करेंगे। अगर आवश्यकता पड़ी तो इससे सुरक्षा के जो उपाय हैं उसके लिए निश्चित रूप से आदेश जारी करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक दर एक प्रतिशत से भी काफी नीचे है। इसकी वजह से अभी कोई चिंता की बात नहीं है। लेकिन अगर संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक होता है तो यह अलार्मिंग होगा। ऐसे में कोरोना नियमों को लेकर थोड़ी सख्ती जरूरी होगी। ऐसा दिन फिर न लौटे इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर और भीड़भाड़ से बचकर इस खतरे को रोका जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया, शनिवार को तीन हजार 834 नमूनों की जांच की गई। इनमें से केवल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी मरीज रायपुर जिले से ही सामने आए हैं। प्रदेश के शेष 27 जिलों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि शनिवार को कोरोना का कोई मरीज डिस्चार्ज भी नहीं हुआ। ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *