रायपुरः रायपुर के नेता जी सुभाष स्टेडियम कॉम्पलेक्स में राजधानी के पहले सी-मार्ट स्टोर का शुभारंभ हो गया है। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने सोमवार को इसकी शुरुआत की।सी-मार्ट में महुए से बनी कुकीज, महुए के स्केवैश, बेल का शरबत, आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों से लेकर हर्बल साबून, बड़ी, पापड़ मसाले और छत्तीसगढ़ी हस्तशिल्प उत्पाद उचित कीमत पर मिलेंगे।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि सी-मार्ट के खुलने से महिला स्वयं सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों एवं अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय होगा। इससे इन कारीगरों को अपने उत्पाद को बेचने में आसानी होगी। सी-मार्ट के पहले ग्राहक के रूप में महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने महिला स्व.सहायता समूहों द्वारा बनाए गए लगभग 50 हजार रूपए के आकर्षक हस्तशिल्प, हर्बल साबून और स्थानीय खाद्य सामग्रीमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के तेजी से विकास के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने की नई पहल की है। इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल की मंशानुसार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकरों, कुम्भकरों अथवा अन्य पारंपरिक और कुटीर उद्योगों द्वारा बनाए गए उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर इनकी व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग के लिए शहरों में आधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट स्टोर स्थापित किए जा रहे हैं। सी-मार्ट की स्थापना से इन सभी वर्गों के स्थानीय ग्रामीण उद्यमियों को सबसे अधिक फायदा होगा। राज्य सरकार की योजना अनुसार इसके लिए प्रथम चरण में सभी जिला मुख्यालयों में नगर निगमों तथा नगर पालिकाओं में आधुनिक शो-रूम की तरह सी-मार्ट की स्थापना की जा रही है।
सी-मार्ट स्टोर के शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी मयंक चतुर्वेदी सहित स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी मौजूद रही। किसी आधुनिक सुपर मार्केट की तर्ज पर इस सी- मार्ट स्टोर का संचालन भी पुरी तरह से स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है। भी खरीदी।