डंका न्यूज डेस्क
रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव भी करेंगे एक मई से पुरे प्रदेश के सभी जिलों का दौरा इस दौरान वे अपने तीनों ही विभागों के संभाग और जिला स्तर पर चल रही योजनाओं की हर जिले में समीक्षा बैठक करेंगे । और अधिकारियों के साथ अलग से बैठक भी लेंगे । साथ ही जिले में लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा भी करेंगे चल रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी लेंगे ।जल्दी स्वास्थ्य मंत्री के दौरे की रूपरेखा और प्रारूप जिले वार सामने आ सकती है। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार टी एस सिंह देव हेलीकॉप्टर से ही दौरा करेंगे इस संबंध में उन्होंने बताया कि सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग करेंगे अगर सरकार हेलीकॉप्टर उन्हें दौरा के लिए उपलब्ध नहीं कराती है , तो वह स्वयं के खर्चे से किराये का हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करेंगे। समझा जा रहा है कि टी एस सिंह देव किराऐ के हेलीकॉप्टर लेकर पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि एक मई को कैबिनेट की बैठक रखी गई है । बैठक के बाद से दौरे की शुरुआत करेंगे उसके बाद संभागों में बैठक तय करेंगे जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे और रात भी बिताएंगे ।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव करेंगे एक मई से पुरे प्रदेश का दौरा , जिले और संभाग में लेंगे अधिकारियों की बैठक
