भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई के प्रबंधन एवं कॉमर्स संकाय के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को इण्डस्ट्री में होने वाले कार्यों की जानकारी तथा मेनेजमेंट शिक्षा का व्यावहारिक पक्ष जानने के लिए डॉ. नेहा सोनी विभागाध्यक्ष एवं निकिता उपाध्याय सहायक प्राध्यापक के नेतृत्व में राजनंदगांव स्थित इंडियन ब्रायलर ग्रुप (आई.बी. ग्रुप) का शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आई. बी. ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट अजित मणि ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पादों के लिए आई. बी. ग्रुप को स्थापित किया है। जिसमें लाइव स्टाक पोल्ट्री फार्म, पशु आहार, एबीस खाद्य तेल, एबीस सोया पॉवर, एबीस स्टार सोया चंक एवं एबीस डेयरी से संबधित उत्पादों का उत्पादन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि एबीस डेयरी ने बहुत ही कम समय में छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र में अपनी विश्वसनीय पहचान स्थापित कर ली हैं। अजित मणि ने कहा कि आई.बी. ग्रुप का मात्र उद्देश्य केवल अपने उद्योगों का विस्तार करना नहीं हैं बल्कि ग्रामीण छत्तीसगढ़ को सशक्त बनाना हैं। जिसके लिए ग्रामीणों को पोल्ट्री फार्मिंग एवं दुग्ध डेयरी से सीधे जोड़ा जा रहा हैं जिससे वे समृद्ध हो रहे हैं। एचआर हेड संगीता सरकार ने छात्र-छात्राओं को आई.बी. ग्रुप के ऑपरेशन्स, रिक्रूटमेंट, ग्रीवेंस हैंडलिंग, मार्केटिंग नेटवर्क, वितरण प्रणाली, बिक्री प्रबंधन, वित्त प्रबंधन एवं आई.बी. ग्रुप के स्थापना से लेकर वर्तमान में स्थापित सफलताओं एवं भविष्य के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की। साथ ही उन्होंने बताया कि आई.बी. ग्रुप में प्रबंधन एवं कामर्स के छात्र-छात्रों के लिए बेहतर भविष्य निर्माण की अवसर विद्यमान हैं। ज्ञात हो कि श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान पर लगातार जोर दे रहा हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) एल. एस. निगम का सार्थक प्रयास है कि छात्र-छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से उद्योगों एवं संस्थानों का आँखों देखा व्यवहारिक ज्ञान प्रदन किया जाना चाहिए। जिससे वे संचार कौशल, कार्य कौशल में निपुण होने के साथ-साथ औद्योगिक समाज को नजदीक से समझ सकें। शैक्षणिक भ्रमण के पश्चात छात्र-छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने बताया की शैक्षणिक भ्रमण काफी रुचिकर एवं ज्ञान वर्धक रहा।