भिलाई। (दिनांक-27 अप्रैल 2022) श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई के विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को 77 एमएलडी वाटर फ़िल्टर प्लांट एवं शिवनाथ इंटेकवेल भिलाई में वाटर डिस्ट्रीब्यूशन एवं शुद्धिकरण के गुर सीखने हेतु डॉ. प्राची परमार निमजे विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस विभाग, अदिति बंजारे सहायक प्राध्यापक, डॉ. राजश्री नायडू सहायक प्राध्यापक, डॉ. रुबीना बानो विभागाध्यक्ष लाइफ साइंस डॉ. सचिन दास सहायक प्राध्यापक एवं निकिता चंद्राकर सहायक प्राध्यापक के नेतृत्व में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर 77 एमएलडी वाटर फ़िल्टर प्लांट एवं शिवनाथ इंटेकवेल भिलाई के उप-अभियंता अर्पित बंजारे एवं आलोक मिश्रा तकनीकी सहायक ने छात्र-छात्राओं को इस विजिट में बताया कि संपूर्ण प्लांट पूर्ण आटोमेशन तकनीक पर संचालित है। एसबीआर टेक्नालॉजी आधारित प्लांट में डिकेन्टर, स्लज थिकनर मशीन के माध्यम से गंदे पानी को साफ किया जा रहा है। इसके बाद कीटाणु निसंक्रमण हेतु क्लोरीनेशन का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही प्लांट में साफ पानी की गुणवत्ता जांचने हेतु सुसज्जित प्रयोगशाला उपलब्ध है, जिसके माध्यम से भिलाई नगर सहित आसपास के क्षेत्रों शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि उक्त प्लांट से आगामी वर्षों में भिलाई नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल तक निरंतर शुद्ध पेयजल वितरण की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। उक्त शैक्षणिक भ्रमण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कुलपति प्रो. (डॉ.) एल. एस. निगम ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है जल ही जीवन है शुद्ध जल नहीं मिलने से मानव सहित लगभग जीव-जंतुओं को भी अनेकों तरह की बीमारियाँ भी होती है,हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। पीने के साथ-साथ कृषि के लिए भी हमें जल की बहुत आवश्कता होती है अतः जितना हो सके हमें पानी को संरक्षित करने में योगदान करें और दूसरे को भी जागरूक करें तथा जल का उपयोग सही ढंग से करें तथा पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए 77 एमएलडी वाटर फ़िल्टर प्लांट एवं शिवनाथ इंटेकवेल भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण उपयोगी साबित हुई होगी।
विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने सीखे वाटर फ़िल्टर एवं डिस्ट्रीब्यूशन के गुर
