रायपुर। मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाने की अपील की थी. मुख्यमंत्री भूपेश की अपील पर आज पूरे प्रदेश में श्रमिकों के सम्मान में बोरे-बासी दिवस मनाया गया. जिसमें लोगों ने बोरे बासी खाया. इसी कड़ी में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) छत्तीसगढ़ के निदेशक आरिफ शेख ने बोरे बासी खाकर रोजा खोला.इसके अलावा कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग शम्मी आबिदी ने भी बोरे-बासी खाकर रोजा खोला. उन्होंने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर लिखा है .हेल्दी इफ्तार विथ कूल बोरे-बासी’साथ ही आईजी आनंद छाबड़ा ने श्रमिको के सम्मान में बोर-बासी का आनंद लिया.