रायपुर/03 मई 2022 परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया में विधायक विकास उपाध्याय ने कोटा क्षेत्र में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर निर्माण की सौगात दी एवं वार्ड वासियोंं द्वारा भूमि पूजन किया गया। विधायक विकास उपाध्याय ने भूमि पूजन भंडारे व परशुराम जन्मोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को बधाई दी।
ट्रैफिक व महिला पुलिस कर्मियों को छतरी एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया

इसके पश्चात प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गर्मी को देखते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने फाफाडीह चौक, जय स्तम्भ चौक, तात्यापारा, मेकाहारा, स्टेशन चौक, कालीबाड़ी चौक, शारदा चौक, ट्रैफिक थाना, आमापारा एवं विभिन्न चौकों पर पहुंंचकर अपने हाथों से ट्रैफिक पुलिस व महिला पुलिस कर्मियों को छतरी एवं पानी की बोतल का वितरण किया। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि गर्मी में भी हमारे ट्रैफिक पुलिस के साथी लोगों की जान की रक्षा करते हैं। पुलिस कर्मियों का सम्मान करना व ध्यान रखना हमारा भी फर्ज है।
