रायपुर। गुढ़ियारी निवासी लिफ्ट रिपेयर करने वाले मनोज भालाधरे उम्र 48 वर्ष अपने पुत्र कुणाल भालाधरे उम्र 18 वर्ष के साथ मेडिकल काम्प्लेक्स देवपुरी थाना माना में दिलीप रहेजा के दुकान में लिफ्ट लगाया था। जहां दिलीप रहेजा के दोनो बेटों के साथ विवाद हुआ और दोनो बेटों ने मनोज के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे मनोज की मृत्यु हो गयी। मृतक के पुत्र कुणाल के साथ भी आरोपियों ने लाठी डंडा से मारपीट की।पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।