अंबिकापुर। अंबिकापुर में आयोजित आदिवासी समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल का नाम माता राजमोहिनी देवी के नाम पर करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने गोंडवाना समाज को भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए देने की घोषणा करने के साथ ही गोंडवाना समाज के भवन परिसर में बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने 9.81 लाख रूपए डीएमएफ फंड से देने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कंवर समाज को 15 लाख रूपए की राशि, पंडो तथा चेरवा समाज को जमीन एवं 20-20 लाख रूपए देने की भी घोषणा की है.
राजमोहिनी देवी के नाम पर होगा अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल का नाम : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
