केंद्र सरकार ने सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि कर आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ने का काम किया है-विकास उपाध्याय

रायपुर/20 मई 2022 लगातार बढ़ रहे गैस सिलेंडर के मूल्य का कांग्रेस ने विरोध किया है। संसदीय सचिव एवं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है महंगाई डायन का रूप ले चुकी है और आम आदमी का घर चलाना मुश्किल हो गया है। आज फिर केंद्र सरकार ने सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि कर आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ने का काम किया है। महंगाई कम करने के स्थान पर लगातार महंगाई का भार आम जनता के ऊपर डाला जा रहा है।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं शहर जिला कांंग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह का व्यवहार आम जनता के साथ कर रही है उससे स्पष्ट है कि ये उद्योगपतियों की सरकार है। लगातार महंगाई बढ़ने से आम जनता त्रस्त हो गई है। आम आदमी कर्ज के तले दबा हुआ है। लोगों की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हो रहा है। यूपीए सरकार में जब यही सिलेंडर 400 रुपये था तो बीजेपी सड़़क पर उतरकर गुमराह करने का काम करती थी। केंद्र की बीजेपी सरकार धीरे-धीरे सिलेंडर से सब्सिडी भी खत्म कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार को जनता इसका जवाब अवश्य देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *