रायपुर। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें खरोरा थाना में पदस्थ एएसआई को रिश्वत बीजुराम वर्मा को रिश्वत के आरोप में कोर्ट ने 3 साल की सुनाई है। मामले में कोर्ट ने फैसला लिया है कि रिश्वत के आरोप में बीजुराम वर्मा को 3 साल की सजा सुनाई है। रिश्वतखोरी के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के तत्कालीन एएसआई बिजुराम वर्मा को 3 साल की सजा हुई है। एसीबी कोर्ट ने यह सजा सुनाई है। दरअसल, साल 2013 में सरस्वती नगर थाना में पदस्थ एएसआई बिजुराम वर्मा को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया था। आरोपी एएसआई ने प्रार्थी के खिलाफ लैपटॉप चोरी की रिपोर्ट नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए मांगे थे। मामले की आज सुनवाई करते हुए एसीबी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने एएसआई बिजुराम वर्मा को तीन साल जेल की सजा सुनाई है।
एएसआई को रिश्वत के आरोप में मिली 3 साल की सजा
