रायपुर। हाल ही में हादसे का शिकार हुए छत्तीसगढ़ सरकार के सरकारी हेलीकॉप्टर की खरीदी पर सवाल उठने लगे हैं. इन सवालों के बीच कहा जा रहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदी को लेकर जांच करा सकती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के बीच इस संदर्भ में संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने अगस्ता हेलीकॉप्टर की खरीदी को लेकर उठ रही जांच की मांग को लेकर हुए सवाल पर कहा कि इस पर विचार किया जा सकता है.
दरअसल, बीते 12 मई को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर नाइट फ्लाइंग की प्रैक्टिस के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार का अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई.