रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के 74 पदों पर वैकेंसी निकली है।
इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 25 मई 2022 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून 2022 तय की गई है।
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल के बीच होना चाहिए।उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन एग्जाम की तारीख ऑफिशियल साइट पर बाद में जारी की जाएगी।