राजनांदगांव। चिचोला पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के मामले में दो आरोपितों से मध्यप्रदेश की 18 पेटी शराब पकड़ी है। जिसे आरोपित कार में लेकर राजनांदगांव की ओर आ रहे थे। सूचना मिलते ही चिचोला पुलिस ने पाटेकोहरा आरटीओ बेरियर में नाकाबंदी कर कार्रवाई की। कार में शराब का अवैध परिवहन करते आरोपित भिलाई कैंप-वन शास्त्री नगर वार्ड 19 के देवेंद्र कुमार जांगड़े (28 वर्ष) और भिलाई कैंप-वन जलेबी चौक क्वाटर नंबर 52 सी में रहने वाले रामचंद्र राजमर (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। चिचोला चौकी प्रभारी आरएस सेंगर ने बताया कि आरोपित रामचंद्र राजमर मूलत: उत्तरप्रदेश आशापार जलालपुर जिला अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। अभी ये भिलाई कैंप-वन जलेबी चौक के पास क्वाटर में रहते हैं। चिचोला की तरफ जा रहे थे चौकी प्रभारी सेंगर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र देवरी की ओर से सफेद रंग की कार में दो लोग शराब लेकर चिचोला की तरफ आ रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और आरोपितों को दबोच लिया गया। नाकाबंदी के दौरान दर्जनों वाहनों को रोककर जांच की गई। आरोपितों की कार सीजी 07- 8606 को रोककर जांच की तो कार के पीछे की ओर 18 पेटी में मध्यप्रदेश निर्मित विदेशी शराब डंप थी। इसे पुलिस ने बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिए हैं। कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी आरएस सेंगर के साथ सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक सिंह राजपूत, आरक्षक देवीलाल साहू, आशीष मानिकपुरी, प्रभाकर मरावी व आरक्षक लीलाधर मंडलोई मौजूद थे।
पाटेकोहरा बेरियर के पास 18 पेटी अवैध शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
